Thursday, May 28, 2015

कोई जिसको हरा ना पाये वह खुद अपने मन से हारा

Sometimes, there are stories that just stay with you forever. They create a magic that leaves you hypnotized. They touch you with a caress that lasts forever. Their imprint speaks in ways you cannot express or articulate. 

There is one such story I read a few days back from For His Shelf....An Expression of Turbulence Inside. It is just one of the many flawless, mesmerizing poems by the writer. 

The story she weaves here is one that grips you by the exceptional choice of words. There is a flow, a melody that sings to you when you read it. The conclusion is left for the reader to make. And that is what hooked me for days. I kept thinking of what would be the best way to end it. The protagonist 'rajkumari' had enchanted me by her charm and grace, her purity and guilelessness. 

I attempted the conclusion and I hope it does justice to the story as a whole. 

If you wish to read the poem I have written, you have to first read the three parts. I have included the links below. Read the whole three parts as they are the context in which I write. My poem is incomplete without these gems. 

@findingnimi 

I owe you this one. I dedicate this post to your beautiful story. It touched my heart in a way very few things do. I hope that just like me, those who read this will be smitten by your charm.  

A BIG THANKS to you!

To the readers

Please read these parts before you move on.

Part 1

Part 2

Part 3

The conclusion I wrote - Do share your thoughts.

क्या गलत ना होता गर भोलापन नम आँखों में भीगा रहता 
और कपटी अपनी जीत पे हँसता और धोखे का बिगुल बजाता?
अम्मा मेरी कहती थीं की छल से कोई बड़ा न आगे 
कोई जिसको हरा ना पाये वह खुद अपने मन से हारा 
कुछ ऐसा ही हुआ वहां जब राक्षस अपने महल में लौटा 
मग्न हुआ मदमस्त नशे में खुद को खुदा समझ वो बैठा 
खरे ह्रदय का मोल न समझा और निरीह पर दुराचार कर 
उसने था कोमल फूल को मसला 
मूढ़ ना समझा फूल की खुशबू लिपट गयी थी उससे कुछ ऐसे 
लाख जतन कर लेता लेकिन जुदा ना खुशबू को कर पाया 
जो सबको महकाती थी उस सुगंध ने ऐसा जकड़ा उसको 
हर सांस से उसकी आह निकलती हर आह की सिसकी उसे जलाती
तप्ति अग्नि अंतर्मन की, विष से भी घहरा घाव थी देती 
बंद महल में तड़प रहा वो राक्षस कैसे किसी से कहता 
गूँज हंसी की चुभती कानों को, एक भोला चेहरा देिखता हर दम 
महकता हर एक कूचा कूचा, घोट रहा था उसका अब दम 
थक कर बलशाली टूट गया था, वापस चला वहीँ जहां से 
फूल को तोड़ा था निर्दय ने, और कुचला था निर्मल मन को 
राजकुमारी को देखा, वो आज भी खुशियां बाँट रही थी 
लेकिन कुछ खोया खोया सा उसका चंचल मन लगता था 
बिखर गया राक्षस बगिया में जैसे मोम पिघल जाती है 
दूषित मन को बिछा के नीचे कम्पित गुहार में यह कह पाया 
अहंकार में डूबा था मैं सबको मैंने हरा दिया था 
राजकुमारी तूने लेकिन मुझे आज यह सबक सिखाया 
सच्चे मन से नहीं बड़ा कुछ नहीं जीत मैं उसको सकता 
जो त्रुटिरहित है दोषरहित है कैसे मैं उसपे दाग लगाता 
तेरे उजले मन ने कुछ ऐसे इस खोटे मन पे छाप है छोड़ी 
क्षमा नहीं मिलती है मुझको नहीं चैन से मैं जी पाता 
कुछ जादू कर निर्मल मन से, मेरी कालिख अब मिट जाए 
फूल बनूँ मैं बिन काटों के तेरी बगिया को महकाऊँ 
राजकुमारी के हाथों में गुलबहार की  कुछ पंखुड़ियां थीं 
राक्षस की बातों को सुन वो पंखुड़ियां उसने वहां बिछा दीं 
अंतर्मन राक्षस का स्वच्छ हुआ एक नवजीवन अब उसने पाया 
गुलबहार बन बगिया को अब रंग और खुशबू से महकाया 
 खुश हो राजकुमारी भी अब चली बाँटने कुछ और हंसी 
बरसे बादल भी इन्द्रधनुष संग अब कुदरत भी नाच उठी 

5 comments:

  1. बहुत खुबसुरत,
    अम्मा मेरी कहती थीं की छल से कोई बड़ा न आगे कोई जिसको हरा ना पाये वह खुद अपने मन से हारा 

    ReplyDelete
    Replies
    1. thanks Manisha....hope you enjoyed reading all the parts.......:)

      Delete